About Us What's New

सत्र 2021-22 - आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2021

Posted on: June 30, 2021 | Back | Print

श्रीमान् राजनयिक महोदय,

आप जानते ही हैं कि विदेशी विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की विदेशों में हिंदी प्रचार-प्रसार योजना के अंतर्गत चुने गए विदेशी छात्रों के लिए मुख्‍यालय आगरा में निम्‍नलिखित पाठ्यक्रम (सत्र 2021-22) आयोजित किए जाते हैं –

(1)   हिंदी भाषा दक्षता प्रमाण पत्र – 100
(2)   हिंदी भाषा दक्षता डिप्‍लोमा – 200
(3)   हिंदी भाषा दक्षता उच्‍च डिप्‍लोमा – 300
(4)   हिंदी स्‍नातकोत्‍तर डिप्‍लोमा – 400

इस पत्र के साथ हर देश के लिए एक संभावित सीटों की संख्‍या भी दी गयी है। अत: हिंदी में रुचि रखने वाले अधिक से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन-पत्र भिजवाने का कष्‍ट करें। इसके साथ निम्‍न सूचनाएं संलग्‍न हैं –

1. देश और उनकी संभावित सीट
2.पाठ्यक्रम से संबंधित पूर्ण विवरण एवं आवेदन पत्र

प्रवेश संबंधी सूचना दिनांक 17 फरवरी, 2021, 01 मार्च, 2021, 16 मार्च, 2021 तथा 01 अप्रैल, 2021 को प्रेषित की गयी है।

आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 15 जून, 2021 को बढ़ाते हुए 30 जून2021 कर दी गयी है। दिनांक 30 जून, 2021 तक ई-मेल / पोस्‍ट से भेजे जा सकते हैं। आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी को डिप्‍लोमेटिक बैग से भेजना अनिवार्य है।